जैक्स श्रीचंद फाउंडेशन कोविद -19 से निपटने के लिए, अपनी पूरी छमता से योगदान दे रहा है

COVID-19 महामारी के दौरान, लगाए गए lock-down के कारण कारखानों और कार्यस्थलों को बंद कर दिया गया,  जिसकी वजह से लाखों प्रवासी श्रमिकों को- आय में कटौती, भोजन की कमी और अनिश्चितता का सामना करना पड़ा। ऐसे कठिन दौर में जैक्स श्रीचंद फाउंडेशन ने लगभग 150 आर्थिक संकट से ग्रसित परिवारों को, पुरे एक महीने का राशन वितरित किया I इस वैश्विक आपदा में जहाँ एक ओर भूखे प्यासे परिवार थे वहीँ लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने गावों की ओर प्रस्थान कर रहे थे ऐसे समय में जैक्स श्रीचंद फाउंडेशन के द्वारा सड़क पर भटक रहे सैकड़ो भूखे प्यासे मजदूरों को अल्पाहार वितरित किया गया तथा बसों से जा रहे श्रमिकों को भी अल्पाहार मुहैया कराया I इसके साथ ही मजदूरों को रोग मुक्त अपने अपने घरों तक पहुँचने के लिए फेस मास्क भी हजारो की संख्या में बांटा गया I लगभग 6 महीनो से लगातार, कोविद 19 से लड़  रहे front line वारियर्स यानि की डॉक्टर्स एवं पुलिस कर्मचारिओं के स्वास्थ को देखते हुए सैकड़ो PPE KITS का वितरण जैक्स श्रीचंद फाउंडेशन द्वारा किया गया I इसके अलावा Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund में जैक्स श्रीचंद फाउंडेशन के द्वारा 11000 रूपये की सहायता राशि जमा कराइ गयी I जैक्स श्रीचंद फाउंडेशन ने इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अपनी पूरी छमता और पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करता रहेगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

000webhost logo